Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Plastic Ban के साथ FMCG कंपनियों ने शुरू की वैकल्पिक तलाश, सिगरेट कंपनियों ने भी दिखाई तेजी

Plastic Ban के साथ FMCG कंपनियों ने शुरू की वैकल्पिक तलाश, सिगरेट कंपनियों ने भी दिखाई तेजी

Plastic Ban: प्लास्टिक बैन लागू होते ही पार्ले एग्रो, डाबर, अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों ने टेट्रा पैक के साथ अब दूसरे समाधानों की पेशकश करनी शुरू कर दी है।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 01, 2022 23:54 IST, Updated : Jul 01, 2022 23:54 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • सिंगल यूज वाले प्लास्टिक बैन की घोषणा पिछले साल हो गई थी
  • "प्लास्टिक स्ट्रॉ के कारगर ऑप्शन तलाशने में हो रही है दिक्कत"
  • सिगरेट पैक पर लगने वाली प्लास्टिक परत की जगह बायोडिग्रेडेबल परत का इस्तेमाल शुरू

Plastic Ban: प्लास्टिक से बने स्ट्रॉ और सिंगल यूज प्लासिटिक पर शुक्रवार से बैन लागू हो गया है। इसके साथ ही रोजमर्रा के सामान बनाने वाली बड़ी कंपनियों (FMCG) एवं कृषि-खाद्य यूनिटों ने कागज से बने स्ट्रॉ की पेशकश की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। पार्ले एग्रो, डाबर, अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों ने टेट्रा पैक के साथ अब प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह कागज से बने स्ट्रॉ एवं अन्य दूसरे समाधानों की पेशकश करनी शुरू कर दी है। 

FMCG कंपनियों को प्लास्टिक स्ट्रॉ के ऑप्शन तलाशने में हो रही दिक्कत 

उद्योग निकाय एक्शन अलायंस फॉर रिसाइक्लिंग बीवरेज कार्टंस (AARC) ने कहा कि FMCG कंपनियों को प्लास्टिक स्ट्रॉ के कारगर ऑप्शन तलाशने में दिक्कत हो रही है। ऐसी स्थिति में जल्द ही कारगर ऑप्शन नहीं मिलने पर इन उत्पादों की आपूर्ति बाधित हो सकती है। सिंगल यूज वाले प्लास्टिक (SUP) पर प्रतिबंध बैन की घोषणा पिछले साल की गई थी और यह बैन एक जुलाई से अमल में आ गया है। 

सिगरेट पैक पर प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल परत का शुरू किया इस्तेमाल 

इस बीच सिगरेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने भी सिगरेट के पैक पर लगने वाली पतली प्लास्टिक परत के ऑप्शन के तौर पर प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाने वाली (बायोडिग्रेडेबल) परत का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। सिगरेट उद्योग की संस्था टोबैको इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस कदम की प्रशंसा की है। ITC, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, वीएसटी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां इसकी सदस्य हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement