Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बहन के पास पैसे नहीं थे, तो भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई 195KM दूर

बहन के पास पैसे नहीं थे, तो भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई 195KM दूर

एक बहन को अपने भाई के शव को गांव तक ले जाने के लिए टैक्सी की छत पर बांधना पड़ा। दोनों भाई-बहन हल्द्वानी में काम करते थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 08, 2024 18:56 IST, Updated : Dec 08, 2024 18:56 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक गरीब युवती को अपने भाई के शव को 195 किलोमीटर दूर अपने गांव तक ले जाने के लिए टैक्सी की छत पर बांधना पड़ा। शिवानी (22) नामक युवती अपने छोटे भाई अभिषेक (20) के साथ हल्द्वानी में काम करती थी। शुक्रवार को अभिषेक को सिर में दर्द हुआ और वह घर वापस लौट आया, लेकिन बाद में वह रेलवे पटरी के पास बेसुध मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कम किराए पर लगाई मदद की गुहार

पुलिस के अनुसार, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक का शव शिवानी को सौंप दिया गया। शिवानी ने बताया कि शव को घर ले जाने के लिए उसने कई एंबुलेंस चालकों से संपर्क किया, लेकिन सभी ने 10-12 हजार रुपये किराया मांगा, जो उसके पास नहीं थे। उसने सबसे कम किराए पर मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। इतने पैसे नहीं थे, इसलिए शिवानी ने अपने गांव के एक टैक्सी चालक को बुलाया और भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर 195 किलोमीटर दूर अपने घर ले गई।

"...तो मदद जरूर करते" 

इस घटना पर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि यह घटना अस्पताल के बाहर हुई, जिससे उनका संज्ञान नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर मामला अस्पताल के अंदर होता, तो वे मदद जरूर करते। अस्पताल के बाहर खड़े मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है और वे रोगियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए उनसे मनमाफिक किराया वसूलते है।

सीएम धामी ने लिया संज्ञान

घटना सार्वजनिक होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और राज्य सरकार मामले की पूरी जांच करेगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए कहा है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों ने महिला को अगवा कर की हत्या, पुलिस मुखबिर होने का था शव

महाराष्ट्र में बनेगा ईशनिंदा कानून? SP ने दायर किया प्राइवेट मेंबर बिला, जानें इसमें क्या-क्या है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement