Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीथमपुर यूनियन कार्बाईड का मामला, कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीथमपुर यूनियन कार्बाईड का मामला, कल होगी सुनवाई

पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। इस संबंध में सु्प्रीम कोर्ट में एक याचिक दाखिल की गई है, जिसपर कल सुनवाई होगी।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Amar Deep Published : Jan 05, 2025 12:55 IST, Updated : Jan 05, 2025 12:55 IST
सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई।
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पीथमपुरा में यूनियन कार्बाईड का कचरा जलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कचरे को भोपाल से पीथमपुरा ले जाने और वहां इसे जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाईड के कचरे को भोपाल से पीथमपुरा ले जाने का फैसला लेते समय पीथमपुरा के लोगों से सलाह नहीं ली गई। पीथमपुरा में रेडिएशन का खतरा हो सकता है। अगर वहां एसा होता है तो पीथमपुरा में उचित मेडिकल फेसिलिटी मौजूद नहीं है। वहीं अह इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।

विरोध कर रहे हैं पीथमपुर के लोग

दरअसल, मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के रासायनिक कचरे के निष्पादन को लेकर बवाल मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार ने वहां कचरा पहुंचा दिया है और अब इसके निष्पादन की तैयारी चल रही है। इस बीच बड़ी संख्या में पीथमपुर के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस कचरे को किसी दूसरी जगह पर जलाया जाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है और कहा है कि सरकार जो कर रही है, वह सभी के हित में है। इस दौरान उन्होंने इशारों में कांग्रेस नेताओं पर निशाना भी साधा।

सीएम ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

सीएम मोहन यादव ने कहा था कि 40 साल पहले जिनके कार्यकाल में गैस त्रासदी हुई, वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे। अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाई जा रही है, वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए। अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसपर सोमवार को सुनवाई होनी है। 

यह भी पढ़ें -

चालान के लिए रोका तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी से ही कर दी मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

चढ़ावे के रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, मथुरा के इस्कॉन मंदिर का मामला, केस दर्ज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement