Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CM ममता बनर्जी के "माइक्रोफोन म्यूट" दावे का PIB ने किया फैक्ट चेक, बताया भ्रामक

CM ममता बनर्जी के "माइक्रोफोन म्यूट" दावे का PIB ने किया फैक्ट चेक, बताया भ्रामक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के "माइक्रोफोन म्यूट" वाले दावे को PIB ने खारिज कर दिया। PIB ने ममता बनर्जी के इस दावे को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: July 27, 2024 15:58 IST
PIB ने ममता बनर्जी के "माइक्रोफोन म्यूट" दावे को किया खारिज - India TV Hindi
Image Source : X@PIBFACTCHECK(SCREENSHOT) PIB ने ममता बनर्जी के "माइक्रोफोन म्यूट" दावे को किया खारिज

केंद्र की फैक्ट चेक बॉडी PIB ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नीति आयोग की बैठक के दौरान उनके माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था। पीआईबी ने आज उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "केवल घड़ी ही दिखा रही थी कि उनका बोलने का समय खत्म हो गया था।"

PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऐसा दावा किया जा रहा है कि नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था। यह दावा भ्रामक है। घड़ी केवल यह दिखा रही थी कि उनका बोलने का समय समाप्त हो गया है। यहां तक ​​कि इसे चिह्नित करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई थी।"

पीआईबी के अनुसार, अगर वर्णानुक्रम से देखा जाए तो ममता बनर्जी की बोलने की बारी दोपहर के भोजन के बाद ही आती, लेकिन मुख्यमंत्री के आधिकारिक अनुरोध पर उन्हें सातवें वक्ता के रूप में "समायोजित" किया गया।

आरोपों पर निर्मला सीतारमण भी बोलीं

इस बीच, ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका यह दावा पूरी तरह से झूठ है कि उनका माइक्रोफोन बंद था। उन्होंने कहा बैठक में प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को झूठ पर आधारित कहानी गढ़ने की बजाय इसके पीछे का सच बोलना चाहिए। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने मौजूद थी। उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement