Highlights
- ज्ञानवापी और मथुरा मस्जिद के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई याचिका गलत-पीएफआई
- ज्ञानवापी में वजूखाने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना निराशाजनक-पीएफआई
- बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है
PFI : ज्ञानवापी-मथुरा (Gyanvapi-Mathura) में मस्जिदों के खिलाफ चल रहे केस के विवाद में अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) खुलकर सामने आ गया है। PFI ने तय किया है कि वह मस्जिदों के खिलाफ चल रहे अभियान का विरोध करेगा। केरल के पुत्थनथानी में 23-24 मई को हुई PFI कार्यकारिणी बैठक में यह फैसला लिया गया। पीएफआई का मानना है कि ज्ञानवापी और मथुरा मस्जिद के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई याचिका गलत है।
वजूखाने के इस्तेमाल पर रोक का विरोध
पीएफआई ने ज्ञानवापी में वजूखाने के इस्तेमाल पर रोक का भी विरोध किया है। पीएफआई का कहना है कोर्ट का वजूखाने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना निराशाजनक है। साथ ही कोर्ट से यह अपील भी की गई है कि 1991 के पूजा स्थल अधिनियम के तहत कोर्ट कोई भी याचिका स्वीकार ना करें।
मुसलमान निशाना बनाए जा रहे हैं-पीएफआई
पीएफआई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमान निशाना बनाए जा रहे हैं। यूपी, मध्य प्रदेश और असम में अत्याचार हो रहा है। गौरतलब है कि पीएफआई पर दिल्ली में हिंसा में लोगों को भड़काने और फंडिंग करने के आरोप लगे थे तो वही पीएफआई पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी लोगों को भड़काने के आरोप हैं।
पीएफआई की ओर से जारी बयान
बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की हर एक्टिविटी में मीटिंग और रैली पर खुफिया एजेंसियों की निगाह रहती है।