Highlights
- तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध के लिए निकाला अनोखा तरीका
- 500 व्यक्तियों को 1 रुपये/लीटर की दर से पेट्रोल बेचा गया
- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था
पुणे: पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने एवं डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 व्यक्तियों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल (Petrol Price) बेचा। हालांकि, इस दौरान हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल दिया गया। उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स' ने आयोजित किया था।
संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, ‘‘महंगाई तेजी से बढ़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए।’’
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 9वें दिन स्थिर
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार (15 अप्रैल, 2022) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कंपनियों ने लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा और ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आज भी दिल्ली-मुंबई सहित देश चारों महानगरों और प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।- दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
(इनपुट- भाषा)