भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। विपक्ष के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा था कि भारत में पेट्रोल की कीमतों में उछाल अमेरिका, जर्मनी समेत अन्य देशों के मुकाबले काफी कम आया है। आइये देखते हैं कि किस देश में कितने रुपए प्रति लीटर है पेट्रोल की कीमतें-
Global Petrol Prices.com के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग में पेट्रोल 217.047 रुपए लीटर है। जबकि जर्मनी में 164.997 रुपए, UK में 161.465 रुपए, न्यूज़ीलैंड में 148.543 रुपए, कनाडा में 114 रुपए 981 रुपए प्रति लीटर है। जबकि भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 112.163 रुपए प्रति लीटर है। चीन में पेट्रोल 111.219 रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 110.081 रुपए, अमेरिका (USA) में 91.260 रुपए प्रति लीटर है।
एशिया में कौन से देश में सबसे महंगा है पेट्रोल-
सिंगापुर में पेट्रोल की कीमत 159.04 रुपए प्रति लीटर, भारत में 112.163 प्रति लीटर, चीन में 111.219 प्रति लीटर, जापान में 104.34 प्रति लीटर, नेपाल में 96.81 रुपए प्रति लीटर है। बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत 77.91, अफगानिस्तान में 66.12, पाकिस्तान में 61.60 रुपए प्रति लीटर है। सऊदी अरब में पेट्रोल की कीमत 46.85 रुपए प्रति लीटर है।
क्या कहा था हरदीप सिंह पुरी ने-
हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में बताया था, 'भारत में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी अन्य देशों में कीमतों में बढ़ोतरी का 1/10वां हिस्सा है। अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच अन्य देशों से तुलना करें तो अमेरिका में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51 प्रतिशत, कनाडा में 52 प्रतिशत, जर्मनी में 55 प्रतिशत, फ्रांस में 50 प्रतिशत, स्पेन में 58 प्रतिशत, लेकिन भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।'