Highlights
- इंटरनेशनल मार्केट में लगातार गिर रहे हैं कच्चे तेल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
Petrol and Diesel Prices update: अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। तेल कम्पनियां सस्ते में कच्चा तेल खरीद रही हैं, लेकिन इसका फायदा ग्राहकों को नहीं मिल रहा है। जिससे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। पिछले 6 अप्रैल से तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। लेकिन देश के कुछ शहरों में आज कीमतों में कुछ नरमी आई है।
इन शहरों में हुआ सस्ता
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के मुताबिक, आज सुबह नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा। कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर रखे हैं। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में भी कंपनियों ने नये दाम जारी किये हैं। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर से ज्यादा बढ़कर 96.58 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई के भाव में भी 3 डॉलर का उछाल आया और यह 90.55 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।