Highlights
- 4 दिन की पुलिस कस्टडी में पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह
- मामले में अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार
- IG बोले- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी
Patiala Violence : शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश सुनाया है। अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान IG मुखविंदर सिंह छीना ने कहा कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और हम उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे।
पुलिस ने तीन सिख कट्टरपंथियों के साथ हरीश सिंघल के जानकार शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है। अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले एक अन्य शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 से अधिक टीम गठित की गई थी। बता दें, पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी और इस दौरान तलवारें तक निकल आयीं। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए गोलियां चलानी पड़ी।
वहीं इस घटना के बाद पंजाब सरकार के निर्देश पर पटियाला रेंज के आईजी, पटियाला के एसएसपी और एसपी का ट्रांसफर कर दिया था।
पटियाला हिंसा के बाद विपक्षी दलों का पंजाब की आप सरकार पर हमला जारी है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला में हुई हिंसा को पंजाब की आप सरकार की प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का नतीजा बताया। घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा, ‘प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का सीधा नतीजा है जो राज्य में मौजूदा शासन का हॉलमार्क (निशान) बन गया है।’
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस राज्य पर शासन करने के लिए आप सरकार पूरी तरह अनुपयुक्त है। हमने पहले ही कहा था कि आम आदमी पार्टी का खालिस्तान के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है।