Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. टिल्लू ताजपुरिया मामले की 17 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट करेगी सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने फाइल की चार्जशीट

टिल्लू ताजपुरिया मामले की 17 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट करेगी सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने फाइल की चार्जशीट

पुलिस ने इस चार्जशीट में 6 लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस चार्जशीट में 113 लोगों का बयान दर्ज किया है। अब चार्जशीट के आधार पर 17 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने वाली है।

Edited By: Avinash Rai
Published : Aug 04, 2023 23:24 IST, Updated : Aug 04, 2023 23:24 IST
 Patiala House Court to hear Tillu Tajpuria case on 17th August Delhi Police files charge sheet
Image Source : FILE PHOTO टिल्लू ताजपुरिया मामले की 17 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट करेगी सुनवाई

देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया समेत एक अन्य गैंगस्टर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बड़ा बवाल देखने को मिला था। टिल्लू ताजपुरिया के हत्या के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली पुलिस ने 936 पन्नों की चार्जशीट को पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की। पुलिस ने इस चार्जशीट में 6 लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस चार्जशीट में 113 लोगों का बयान दर्ज किया है। अब चार्जशीट के आधार पर 17 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने वाली है। 

टिल्लू ताजपुरिया मामले में 17 अगस्त को होगी सुनवाई

दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, रियाज खान उर्फ सोनू, राजेश उर्फ क्रमबीर, विनोद उर्फ चवन्नी, अतुल रहमान खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चार्जशीट के साथ डिजिटल साक्ष्य भी कोर्ट में जमा कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया था। चश्मदीदों के आधार पर सीआरपीसी की धारा 164 और 161 के तहत बयान दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी जब्त कर लिया है और बतौर साक्ष्य जमा कर दिया है। बता दें कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए 6 चाकुओं को बरामद किया था। 

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसमें साफ दिख रहा था कि चाकुओं से कुछ हमलावर लगातार टिल्लू ताजपुरिया पर हमला कर रहे थे। इस दौरान वहां खड़े पुलिसकर्मियों द्वारा बीच-बचाव भी नहीं किया गया, जिसके बाद प्रशासन द्वारा इन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई थी। बता दें कि सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में सुनील बालियान उर्फ ताजपुरिया मुख्य आरोपी था, जिसमें उसके दोस्त से गैंगस्टर बने जितेंद्र मान उर्फ गोगी की मौत हो गई थी। इसी साल अप्रैल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य प्रिंस तेवतिया की भी तिहाड़ जेल के अंदर गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। 

(रिपोर्ट-सोनू)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement