संसद के निचले सदन के बाद अब ऊपरी सदन में भी संविधान पर चर्चा के लिए दो दिवसीय सत्र रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य सभा में संविधान गौरव यात्रा पर चर्चा की शुरुआत करेंगी। इस विषय पर चर्चा के लिए कांग्रेस को 90 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, मुकुल वासनिक और अभिषेक मनुसंघवी अपनी बात रखेंगे। इससे पहले लोकसभा में हुई चर्चा में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित कई सांसदों ने अपनी बात रखी थी और पीएम मोदी ने सत्र के अंत में जवाब दिया।