Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा और राज्यसभा से कुल 92 सांसद निलंबित, जानें किन लोगों पर गिरी गाज, किस पार्टी को ज्यादा नुकसान

लोकसभा और राज्यसभा से कुल 92 सांसद निलंबित, जानें किन लोगों पर गिरी गाज, किस पार्टी को ज्यादा नुकसान

लोकसभा और राज्यसभा से आज कई सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इस तरह शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इन सांसदों में सबसे ज्यादा कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके के सांसद शामिल हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 18, 2023 19:23 IST, Updated : Dec 18, 2023 19:23 IST
parliament security breach 92 mp suspended from parliament from loksabha and rajya sabha
Image Source : PTI लोकसभा और राज्यसभा से कुल 92 सांसद निलंबित

संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों द्वारा खूब हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष की मांग है कि इस मामले पर अमित शाह सदन में बयान दें और इसपर चर्चा की जाए. सोमवार को भी इस मामले पर सदन में खूब विवाद देखने को मिला। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि अबतक लोकसभा से 46 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इस तरह विपक्ष के कुल 92 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले लोकसभा के 13 और राज्यसभा के 1 सांसद को निलंबित किया गया था। वहीं सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा के 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 

Related Stories

राज्यसभा से किस नेता को किया गया निलंबित?

राज्यसभा से प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, डॉ. अमी याजनिक, नारनभाई जे राथवा, सैयद नासिर हुसैन, फुलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल, रंजनी अशोकराव पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुखेंदु शेखर राय, मोहम्मद नदीमुल हक, अमीर रंजन बिस्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चीक बरैक, समीरुल इस्लाम, एम.शनमुगम, एन.आर. एलांगो, कानीमोझी एमवीएम सोमू, आर. गिरिराज, मनोज कुमार झा, फैयाज अहमद, डॉ. वी. शिवदासन, रामनाथ ठाकुर, अनील प्रसाद हेगड़े, वंदन चावहान, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ मांझी, जोश. के. माणि, अजीत कुमार भुयान, जेबी मैथर हिशाम, डॉ. एल. हनुमंथइया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केटकर, जीसी चंद्रशेखर, बिनोय विश्वम, संदोश कुमार पी, एम. मोहम्मद अबदुल्ला, डॉ. जॉन ब्रिटाश और एए रहीम को निलंबित किया गया है।

लोकसभा से किन सांसदों को किया गया निलंबित?

बता दें कि लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी, एंटो एंटनी, के मुरलीधरन, कोडीकुनेल सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथान, थिरुनावुक्कारेसर, गौरव गोगोई, विजयकुमार वसंथ. डॉ. के. जयकुमार, अब्दुल खालीक को लोकसभा से निलंबित किया गया है। वहीं टीएमसी के कल्याण बनर्जी, अप्रूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, सौगता रॉय, शताब्दी रॉय, असीत कुमार मल, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही डीएमके की बात करें तो  ए. राजा, दयानिधी मारन, गणेशन सेल्वम, सी.एन. अन्नादुराई, टी. सुमंथी, कलानिधि वीरास्वामी, एस.एस. पलानिक्कम, टी.आर बालू को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही अन्य पार्टियों से ईडी मोहम्मद बशीर, कानि के. नवास, एनके प्रेमचंद्रन और  कौशलेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement