Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अमित शाह बोले- मणिपुर पर चर्चा के लिए हैं तैयार

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अमित शाह बोले- मणिपुर पर चर्चा के लिए हैं तैयार

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत मणिपुर मुद्दे पर शोर के साथ हुई। रानीतिक दलों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: July 24, 2023 17:36 IST
मणिपुर मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन- India TV Hindi
Image Source : PTI मणिपुर मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही की शुरुआत मणिपुर मुद्दे पर शोर के साथ हुई। रानीतिक दलों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे भी लगाए। विपक्षी दल मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दोनों सदनों में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सरकार कह रही है कि वह चर्चा के लिए तैयार है। ऐसे में आज दोनों सदनों में फिर से हंगामे के आसार हैं।

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें-

Latest India News

Parliament Monsoon Session

Auto Refresh
Refresh
  • 2:38 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    विपक्ष चर्चा क्यों नहीं चाहता- अमित शाह

    लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष चर्चा क्यों नहीं चाहता।

     

     

  • 1:08 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से संजय सिंह निलंबित

    मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

  • 12:00 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    संसद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

    बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद पहुंचे।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    "समग्रता से चर्चा की जाती है, तो उन्हें क्या समस्या है?"

    संसद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "विपक्ष मणिपुर पर चर्चा चाहता था और सरकार इस पर सहमत थी। अब, अगर इस मुद्दे (महिलाओं के खिलाफ अत्याचार) पर समग्रता से चर्चा की जाती है, तो उन्हें क्या समस्या है?" 

  • 11:56 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    "मणिपुर की चर्चा देश में नहीं...शर्म की बात है"

    संसद में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, ''मैं इससे ज्यादा क्या कह सकती हूं कि मणिपुर की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन हमारे देश में नहीं...यह शर्म की बात है।''

  • 11:54 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    लोकसभा भी 12 बजे तक के लिए स्थगित

    संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा के बाद लोकसभा भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

     

  • 11:44 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

    संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

  • 11:43 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मॉनसून सत्र के पहले दो दिनों में जमकर हंगामा

    मणिपुर के मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले दो दिनों में दोनों सदनों में कोई प्रमुख विधायी कामकाज नहीं हो सका। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो 4 मई का है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 3 मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    'इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज'

    संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हाथों में एक बड़ा बैनर ले रखा था, जिस पर लिखा था कि 'इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज ' (भारत प्रधानमंत्री से दोनों सदनों में वक्तव्य की मांग करता है)। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी के बयान और चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को भी कार्यस्थगन के नोटिस दिए। 

  • 11:38 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मणिपुर के मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन

    विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement