नई दिल्ली: दिल्ली सर्विस बिल आज लोकसभा में चर्चा के बाद पास हो गया है। इससे पहले मंगलवार को सरकार की ओर से दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश की जगह लेने वाला ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023’ लोकसभा में चर्चा एवं पारित होने के लिए पेश किया गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया था और कांग्रेस समेत I.N.D.I.A. की पार्टियां इसका विरोध कर रही थीं।