Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संसद धक्कामुक्की कांड: BJP सांसदों प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से मिली छुट्टी

संसद धक्कामुक्की कांड: BJP सांसदों प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से मिली छुट्टी

19 दिसबंर को संसद के मकर द्वार पर सांसदों में धक्कामुक्की में बीजेपी को दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। दोनों सांसदों को धक्का मारने का आरोप राहुल गांधी पर लगा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 23, 2024 12:35 IST, Updated : Dec 23, 2024 12:44 IST
bjp mp pratap sarangi and mukesh rajput
Image Source : PTI बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी

नई दिल्ली: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई धक्का मुक्की में घायल हुए भाजपा के दो सांसदों को सोमवार को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था। एक सीनियर डॉक्टर ने बताया, ‘‘ दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।’’ उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था और शनिवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

चोट लगने के बाद बेहोश हो गए थे मुकेश राजपूत

डॉक्टरों के मुताबिक, सारंगी को हृदय की बीमारी है और उसमें स्टेंट लगा हुआ है। आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. शुक्ला ने पहले कहा था कि एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं। डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से काफी खून बह रहा था। डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘‘उनके माथे पर गहरा घाव था और हमें टांके लगाने पड़े।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप बहुत बढ़ा हुआ था।’’

PM मोदी ने जाना था दोनों सांसदों का हाल

अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई सांसदों ने उनका हाल जाना। पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत की थी व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने दोनों सांसदों को कहा कि वे चिंता न करें और वे ठीक हो जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने अस्पताल जाकर दोनों सांसदों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें-

बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को 1984 के दंगे लिखा बैग दिया, देखें वीडियो

संसद में हुई धक्का-मुक्की की जांच के लिए 7 सदस्यीय SIT का गठन, जानिए अब आगे क्या होगा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement