Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा, राज्यसभा में आज भी अडानी के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

लोकसभा, राज्यसभा में आज भी अडानी के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

संसद में आज भी जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले कल भी लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज ठप रहा और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 03, 2023 11:03 IST, Updated : Jul 28, 2023 10:27 IST
संसद भवन
Image Source : पीटीआई संसद भवन

संसद में आज भी हंगामा हुआ जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले कल भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के चलते कामकाज ठप रहा और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। आज कांग्रेस और 15 अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की जिसमें अडानी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा और जांच की मांग संसद के दोनों सदनों में उठाते रहने पर जोर दिया गया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, भारत राष्ट्र समिति, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा और आरोपों की जांच की मांग संसद के दोनों सदनों में उठाते रहने पर जोर दिया। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों की मांग है कि पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा या फिर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो।

Latest India News

Parliament Budget Session Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:13 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    लोकसभा की कार्यवाही 6 ​​फरवरी तक के लिए स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो-शशि थरूर

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है। उन्होंने चीन, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं होने दी। जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित

    लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी विपक्षी दलों के हंगामे के चलते स्थगित कर दी गई।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित

    अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा

    लोकसभा और राज्यसभा में आज भी अडानी के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल के सदस्य हंगामा मचा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement