चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तबीयत ठीक नहीं है। उनका ICU में इलाज चल रहा है और उनकी हर प्रतिक्रिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। हॉस्पिटल ने शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करके ये जानकारी दी है।
गौरतलब है कि बादल की उम्र 95 साल है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, 'प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल आईसीयू में उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल को पिछले साल जून में जठरशोथ (गैस्ट्राइटिस) और अस्थमा से संबंधित शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (इनपुट:भाषा)
ये भी पढ़ें:
'सत्यपाल मलिक की बातों को गंभीरता से ले केंद्र सरकार', BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये बात भी कही