Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑनलाइन गेमिंग में लगा दिया 3.26 करोड़ का सरकारी धन, आरोपी पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग में लगा दिया 3.26 करोड़ का सरकारी धन, आरोपी पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार

ओडिशा के कालाहांडी जिले में राज्य सतर्कता विभाग ने एक पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीईओ) ने ऑनलाइन गेमिंग में 3.26 रुपये का सरकारी धन गबन करके लगा दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 23, 2025 6:34 IST, Updated : Mar 23, 2025 6:34 IST
आरोपी पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE आरोपी पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार।

कालाहांडी: ओडिशा के कालाहांडी जिले में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। ये रुपये भी सरकारी कोष से गबन करके निकाले गए। एक निलंबित पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीईओ) को क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी धन के गबन के आरोप में राज्य सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। जांच में यह भी पता चला कि पंचायत कार्यकारी अधिकारी ने अपने अधिकारी का दुरुपयोग करके यह राशि निकाली थी। इसके लिए उसने पंचायतों के सरपंचों के नकली हस्ताक्षर भी किए थे।

3.26 करोड़ रुपये का गबन

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार पीईओ की पहचान देबानंद सागर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि देबानंद सागर पर कालाहांडी जिले के थुमाल-रामपुर ब्लॉक के तहत तलनेगी ग्राम पंचायत और पोदापदर ग्राम पंचायत से 3.26 करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप है। अधिकारी के मुताबिक, सागर पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने और पंचायतों के सरपंच के जाली हस्ताक्षर करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि सागर ने गबन की राशि कथित तौर पर अपने निजी बैंक खाते में भेजी थी। फिलहाल आरोपी पीईओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दो पंचायतों में किया गबन

जानकारी के अनुसार देबानंद सागर ने तलनेगी ग्राम पंचायत से 1.71 करोड़ रुपये और पोडापदर ग्राम पंचायत से 1.55 करोड़ रुपये का गबन किया। उसने सरपंचों के फर्जी हस्ताक्षर करके पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) का गलत इस्तेमाल किया। इसके अलावा उसने 15वें केंद्रीय वित्त आयोग (CFC) और 5वें राज्य वित्त आयोग के खातों से पैसे SBI धरमगढ़ बाजार शाखा के अपने निजी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी देबानंद सागर ने 4 जुलाई 2016 को तलनेगी ग्राम पंचायत में PEO के रूप में अपनी सरकारी सेवा शुरू की थी। बाद में 5 मई 2018 से 17 मार्च 2022 तक वह पोडापदर ग्राम पंचायत के प्रभार में रहा। इसी दौरान उसने सरकारी धन का गबन किया था। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

VIDEO: बेंगलुरू में भीड़ के ऊपर गिर गया 100 फीट ऊंचा रथ, एक की मौत, कई लोग घायल

मेहुल चोकसी पर बड़ा अपडेट, बेल्जियम में रह रहा है भगोड़ा हीरा कारोबारी-मीडिया रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement