Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Panchayat Election In Odisha: 29 जिलों के 18 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हो रहा मतदान

Panchayat Election In Odisha: 29 जिलों के 18 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हो रहा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो अपराह्न एक बजे तक जारी रहेगा। राज्य के 29 जिलों के 18,495 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है, जिनमें से 2,773 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

Edited by: Bhasha
Updated on: February 20, 2022 12:57 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights

  • राज्य के 29 जिलों के 18,495 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है
  • जिनमें से 2,773 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है
  • 1,382 ग्राम पंचायतों की 171 जिला परिषद सीटों के लिए 679 उम्मीदवार मैदान में हैं

ओडिशा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए रविवार को मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो अपराह्न एक बजे तक जारी रहेगा। राज्य के 29 जिलों के 18,495 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है, जिनमें से 2,773 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। 

राज्य की 1,382 ग्राम पंचायतों की 171 जिला परिषद सीटों के लिए 679 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनाव में 56.53 लाख मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। शेष दो चरणों के लिए चुनाव 22 फरवरी और 24 फरवरी को होगा तथा मतगणना 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी। आयोग ने चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों के अलावा 7,200 से अधिक पुलिसकर्मी और 1,625 सचल गश्ती दल तैनात किए गए हैं। 

मतदाता मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं, ताकि कोविड-19 नहीं फैले। एक बयान में बताया गया कि आयोग ने उन 45 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की भी घोषणा की है, जहां पहले दो चरणों के दौरान मतदान प्रभावित हुआ था। पुनर्मतदान 23 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। 

पुनर्मतदान उन 25 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा, जहां 16 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान नहीं हो पाया था। इसके अलावा 20 उन मतदान केंद्रों पर भी मतदान होगा, जहां 18 फरवरी को चुनाव के दूसरे चरण के दौरान हिंसा या अन्य कारणों से मतदान नहीं हो पाया था। पुलिस ने शुरुआती दो चरणों में चुनाव संबंधी हिंसा के आरोप में 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। जाजपुर में 28 और पुरी में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement