Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खालिस्तानी अर्श डल्ला पर बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI दे रही घातक हथियार

खालिस्तानी अर्श डल्ला पर बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI दे रही घातक हथियार

अर्श डल्ला के पास से कनाडा पुलिस ने कई हाइटेक हथियार बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि ये हथियार अर्श डल्ला के हैं।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 14, 2024 18:18 IST, Updated : Nov 14, 2024 18:33 IST
खालिस्तानी अर्श डल्ला
Image Source : ANI खालिस्तानी अर्श डल्ला की फाइल फोटो

नई दिल्लीः खलिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहे अर्श डल्ला पर बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ खलिस्तानी आतंकियों को हथियार भेज रही है। अर्श डल्ला के पास से कनाडा पुलिस ने कई हाइटेक हथियार बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि ये हथियार अर्श डल्ला के हैं।

अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर को लगी थी गोली

सूत्रों ने बताया कि खालिस्तानी अर्श डल्ला को कनाडा में 28 अक्टूबर की रात गोली लगी थी। ये गोली डल्ला के दाहिने हाथ में लगी थी। जानकारी के अनुसार, अर्श डल्ला और उसका एक साथी गुरजंत सिंह कार में मिल्टन इलाके से गुजर रहे थे। तभी उसकी कार में रखे हथियार से गलती से गोली चल जाती है। जिसमें वह घायल हो जाता है। इसके बाद डल्ला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा। 

पुलिस को सुनाई फर्जी कहानी

अस्पताल प्रशासन गोली लगने से घायल होने की जानकारी पुलिस को दी। डल्ला ने एक फर्जी कहानी बनाते हुए बताया कि उस पर एक कार में आए हमलावरों ने हमला किया है। पुलिस अस्पताल में पहुंची और डल्ला से बात करने के बाद उसकी गाड़ी की तलाशी लेती है। इसके बाद पुलिस घटना के बाद गाड़ी का रूट चेक करती है। पुलिस वारदात वाले रूट पर एक घर में पहुंची। उस घर के गैराज से पुलिस को कई प्रतिबंधित हथियार और कारतूस मिले। जांच में पता चला कि ये हथियार अर्श डल्ला के हैं। 

बता दें कि अभी हाल में ही कनाडा पुलिस ने अर्श डल्ला को गिरफ्तार किया था। यह घटनाक्रम भारत और कनाडा के बीच गहराते तनाव के बीच आया है। डल्ला हरदीप सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी है। निज्जर जून 2023 में सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था। डल्ला की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement