Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब : पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया

पंजाब : पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया

पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें जारी है। एक बार फिर पंजाब के तरनतारन इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Niraj Kumar Published : Jun 24, 2023 9:56 IST, Updated : Jun 24, 2023 13:53 IST
बीएसएफ ने पाक ड्रोन को मार गिराया
Image Source : इंडिया टीवी बीएसएफ ने पाक ड्रोन को मार गिराया

तरनतारन  : पंजाब के तरनतारन में जिले में बीएसएफ के जवानों ने देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। देर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर तरनतारन के टी जे सिंह के पास बीएसएफ जवानों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का अहसास हुआ। तभी उन्हें सीमा पार से एक ड्रोन आता हुआ दिखा। बीएसएफ ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और ड्रोन को मार गिराया। रात के अंधेरे में ड्रोन का कुछ पता नहीं चल पाया।

खेत में मिला टूटा हुआ ड्रोन

आज सुबह बीएसएफ ने पंजाब पुलिस की टीम के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर तरनतारन के लखाना गांव के पास खेत में एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ। बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है।

ड्रोन से ड्रग्स की तस्करी

दो दिन पहले बीएसएफ ने राजस्थान में गंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो किलोग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया था। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह हेरोइन सीमा पार से ड्रोन से लाई गई थी। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अनूपगढ़ कस्बे की की टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास दो किलोग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किये गये।  ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से हेरोइन पहुंचायी गयी थी। तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन की खेप लेने आये कैलाश सैनी, जनाब अली, राजपाल, जयमल सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement