Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, BSF के जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ा

पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, BSF के जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ा

पंजाब की सीमा पर ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करने की घटनाएं बढ़ चुकी हैं। पाकिस्तान ड्रोन के जहरए ड्रग्स और हथियार भेजने की फिराक में रहता है। लेकिन भारतीय सेना के जवान ड्रोन के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देते हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 15, 2023 20:07 IST, Updated : Jan 15, 2023 20:09 IST
पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश
Image Source : FILE पाकिस्तानी ड्रोन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब की भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया। 

पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने किए 7 राउंड फायर

पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरनतारन जिले के गांव कालिया में देर रात ड्रोन की हरकत दिखाई देने पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 7 राउंड फायर किए। इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया है। बता दें कि ऐसा पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार है, जब पाकिस्तान की ओर से की गई ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने पूरी तरह से नाकाम किया है। फिलहाल पूरे इलाके में जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

3 जनवरी को भी ड्रोन को खदेड़ा गया था

गौरतलब है कि बीते 3 जनवरी को भी रात करीब 11 बजे कालिया गांव के ही अधीन आते पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दिए जाने की आवाज सुनाई दी थी। तब इस ड्रोन की आवाज सुनते हुए सरहद पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 15 राउंड फायरिंग करते हुए ड्रोन को खदेड़ दिया था।

हाल के समय में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की घुसपैठ की घटना बढ़ गई हैं। सीधे तौर पर युद्ध लड़ पाने में नाकाम पाकिस्तान नापाक करतूतें करने से बाज नहीं आता है।  आए दिन भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने की कोशिश में पाकिस्तान लगा रहता है। लेकिन हमारी सेना के जवानों द्वारा हर नापाक कोशिश का सही सबक सिखा दिया जाता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement