जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से एक के बाद एक कई आतंकी हमले हो रहे हैं। चाहे कठुआ हो या फिर डोडा इन आतंकी हमलों में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवानों की मौत हुई है। वहीं, आतंकी भी मारे गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पड़ोसी देश का आतंकी चेहरा सबसे सामने आ गया है। ये तस्वीरें इस बात का खुलासा कर रही हैं कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकियों को भारत में घुसपैठ और आतंक की ट्रेनिंग दे रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Pok में आतंकियों को ट्रेनिंग
दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी पाक अधिकृत कश्मीर को कोटली इलाक़े में कैंप लगाकर वहां के लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे कैंपों से ही पाकिस्तानी आर्मी लड़कों को आतंकी बनाने के लिए भर्ती कर रही है और जो Ex army या फिर वो कमांडोज जो कि पहले ट्रेनिंग ले चुके हैं, उनको आतंकवाद के लिए घुसपैठ करवाने की तैयारी में जुटी हुई है। ट्रेनिंग देते हुए पाकिस्तानी सेना की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
डोडा में चल रही आतंकियों से मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीते कई दिनों से आतंकियों और भारतीय सेना के बीच एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक भारतीय सेना के 4 जवानों की शहादत हो चुकी है। बुधवार को देर रात भी आतंकियों ने एक स्कूल में आराम के लिए रुकी सेना की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
मॉनसून में घुसपैठ करने का मौका
जम्मू का इलाका नदियों वाला है, वहीं पाकिस्तान सीमा पर कई नाले हैं जो मानसून में उफान पर रहते हैं। इससे घुसपैठियों को घुसपैठ करने का मौका मिलता है। इसके अलावा जम्मू संभाग में पहाड़ ऐसे इलाके उपलब्ध कराते हैं जहां छिपने के कई स्थान हैं और वहां ड्रोन संचालित करने की भी बेहद कम संभावना रहती है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: '4-5 दिन पर पहाड़ियों से नीचे आते हैं आंतकी और...', इंडिया टीवी के हाथ लगी बड़ी जानकारी
यहां देखिए पाकिस्तान के आतंकी कैंपों की लिस्ट, घुसपैठ के लिए देता है लाखों रुपये