Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan Doctors: पाकिस्तान छोड़कर भारत आए हिंदू डॉक्टरों का होगा परमानेंट रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Pakistan Doctors: पाकिस्तान छोड़कर भारत आए हिंदू डॉक्टरों का होगा परमानेंट रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Pakistan Doctors: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने ऐसे लोगों से आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने आधुनिक चिकित्सा या एलोपैथी की प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी स्थायी रजिस्ट्रेशन अनुदान के लिए भारत की नागरिकता प्राप्त की है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 07, 2022 13:38 IST, Updated : Aug 07, 2022 14:04 IST
Pakistan Doctors
Image Source : INDIA TV Pakistan Doctors

Highlights

  • वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद मिल जायेगा स्थाई रजिस्ट्रेशन
  • एनएमसी ने जून में विशेषज्ञों के एक समूह का गठन किया था

Pakistan Doctors: पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू डॉक्टरों ने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब पड़ोसी देश पाकिस्तान से आए हिन्दू डॉक्टर अब यहां भी स्थाई तौर पर  रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकेंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग इसके लिए एक परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की घोषणा की जाएगी।

कौन होगा पात्र ? 

भारत ने पाकिस्तान से आए उन हिंदू डॉक्टरों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जो 31 दिसंबर 2014 के बाद अपना वतन छोड़कर यहां आ गए और प्रैक्टिस कर रहे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने ऐसे लोगों से आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने आधुनिक चिकित्सा या एलोपैथी की प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी स्थायी रजिस्ट्रेशन अनुदान के लिए भारत की नागरिकता प्राप्त की है।

इसके बाद मिल जायेगा स्थाई रजिस्ट्रेशन  

एनएमसी के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूएमईबी) द्वारा शुक्रवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को आयोग या इसके द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। एनएमसी ने जून में विशेषज्ञों के एक समूह का गठन किया था ताकि प्रस्तावित परीक्षण के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा सकें। पाकिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के बीच मेडिकल स्नातकों को सक्षम बनाने की भी पहल की गई है। इसके बाद वे यहां प्रैक्टिस करने के लिए स्थायी रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकेंगे।

वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन 

यूएमईबी के अनुसार, आवेदक के पास एक वैध चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए और भारत में प्रवास से पहले पाकिस्तान में प्रैक्टिस किया होना चाहिए। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। आवेदकों को एनएमसी वेबसाइट www.nmc.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। आयोग द्वारा ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा संबंधित एजेंसियों और विभागों के परामर्श से सभी आवेदनों की जांच की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। नोटिस में कहा गया है, "परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदक भारत में आधुनिक चिकित्सा या एलोपैथी की प्रैक्टिस करने के लिए स्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement