Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरी

पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरी

पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के कारण उत्तर भारत से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को लंबी उड़ान भरनी पड़ रही है। ऐसे में डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर यात्रियों के खाने और समय की सही जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 26, 2025 01:50 pm IST, Updated : Apr 26, 2025 01:50 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : X प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। दोनों देशों के आपसी दूतावास खत्म करने के अलावा भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला पानी रोक दिया है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपने एयरस्पेस पर भारतीय फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा दी है। उत्तर भारत से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट्स पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरती थीं। ऐसे में भारतीय फ्लाइट्स को सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में डीजीसीए ने एयरलाइंस को गाइडलाइन जारी कर खाने-पीने के उचित प्रबंध करने और सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली की फ्लाइट्स पर असर

विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइनों को यात्रियों को उचित संचार और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सलाह जारी की। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान का लंबा समय लग रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के उड़ान के घंटे लंबे हो गए हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर ज्यादा असर पड़ा है।

पांच बिंदुओं पर आधारित है डीजीसीए की सलाह

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के मद्देनजर यात्री हैंडलिंग उपायों पर सलाह जारी की है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान की अवधि बढ़ गई है और तकनीकी रुकावटें आ रही हैं। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र बंद होने और ओवरफ्लाइट प्रतिबंधों से जुड़े हाल के घटनाक्रमों के कारण एयरलाइन संचालन प्रभावित हुआ है। डीजीसीए की सलाह पांच मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है।

डीजीसीए की सलाह के बिंदु

  • उड़ान से पहले यात्रियों से संचार
  • उड़ान के दौरान खानपान और आराम
  • चिकित्सा तैयारी और वैकल्पिक हवाई अड्डे
  • ग्राहक सेवा और समर्थन तत्परता
  • अंतर-विभागीय समन्वय। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement