Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में कोरोना की स्थिति आशावादी; केरल, मिजोरम में अब भी अधिक संक्रमण दर: सरकार

देश में कोरोना की स्थिति आशावादी; केरल, मिजोरम में अब भी अधिक संक्रमण दर: सरकार

केंद्र ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 141 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है और 160 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।’’ सरकार ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 10, 2022 18:21 IST
covid-19 situation in india
Image Source : PTI FILE PHOTO covid-19 situation in india

Highlights

  • केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 'भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए'
  • देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 की स्थिति कुल मिलाकर आशावादी है और यह बेहतर हो रही है, हालांकि केरल और मिजोरम सहित कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण दर अधिक है तथा चिंता का विषय है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह भी कहा कि सभी राज्यों में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर में कमी आई है, लेकिन करीब 40 जिलों में अब भी साप्ताहिक मामलों में वृद्धि हो रही है तथा सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

केंद्र ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 141 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है और 160 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।’’ सरकार ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। केंद्र ने कहा कि केरल में दैनिक संक्रमण दर 29.57 प्रतिशत है, वहीं मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में संक्रमण दर भी चिंता का विषय है। सरकार ने इस बात का जिक्र किया कि 15-18 आयु वर्ग के 69 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 14 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

नीति आयोग के (सदस्य- स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है। हालांकि कुछ राज्य केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में अभी भी कोविड पॉजिटिविटी दर ज़्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 86,000, तमिलनाडु में 77,000 और कर्नाटक में 60,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। देश में 61.25% सक्रिय मामले अभी इन्हीं चार राज्यों से आ रहे हैं। भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 66,084 नए कोविड मामले दर्ज़ हुए। देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं। पिछले चार दिनों से देश में एक लाख से कम मामले दर्ज़ हुए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement