Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

केरल: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

कासरगोड जिले में देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी दुर्घटना में 154 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Oct 29, 2024 7:16 IST, Updated : Oct 29, 2024 10:10 IST
केरल मंदिर में हादसा
Image Source : X केरल मंदिर में हादसा

केरल के एक मंदिर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब वहां एक उत्सव के दौरान हजारों की भीड़ जमा थी और मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लग गई। ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है जहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा है। पटाखों में आग लगने और फिर उसमें धमाका होने से उत्सव में शामिल 154 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम था जिसमें आग लगने से ये हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आतिशाबाजी के गोदाम में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

सामने आया हादसे का वीडियो-

मंदिर उत्सव के 2 आयोजक को हिरासत में

वहीं, केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर उत्सव के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है। कासरगोड जिला कलेक्टर ने पुष्टि की है कि आतिशबाजी के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

पटाखों में लगी भयंकर आग, 2 की मौत

वहीं, हैदराबाद के यकतपुरा रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी चंद्र नगर में एक दो मंजिला इमारत में कल रात करीब 11 बजे आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई और एक अन्य लड़की घायल हो गई। इमारत की पहली मंजिल, जहां पेस्ट्री पकाई जा रही थी, में आग लग गई। इसके बाद आग पास में बिक्री के लिए रखे पटाखों और कपास के डिब्बों तक फैल गई। हादसे में उषारानी (50) और उनके पति मोहन लाल (58) की मौत हो गई और 18 वर्षीय श्रुति घायल हो गई। श्रुति को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

यह भी पढ़ें-

VIDEO: हैदराबाद में अवैध पटाखों की दुकान में भीषण आग, एक रेस्टोरेंट और करीब 8 कारें जलकर खाक, एक महिला भी घायल

इस साल भी दिल्ली में पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दीवाली से पहले सरकार ने जारी किया ये आदेश

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement