Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर किया वॉकआउट

लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर किया वॉकआउट

लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेट्रोल, डीजल सहित ईंधन की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा बृहस्पतिवार को सदन में उठाने का प्रयास किया और अनुमति न मिलने पर विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट किया ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 31, 2022 14:33 IST
लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
Image Source : FILE PHOTO लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

Highlights

  • लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
  • चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर किया वॉकआउट

नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेट्रोल, डीजल सहित ईंधन की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा बृहस्पतिवार को सदन में उठाने का प्रयास किया और अनुमति न मिलने पर विरोध जताते हुए सदन से वाकआउट किया । पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

लोकसभा की कार्यवाही सुबह शुरू होने पर विपक्षी दलों के सदस्य पेट्रोल, डीजल सहित ईंधन की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाने लगे और आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपनी मांग के समर्थन में तख्तियां भी ली हुई थीं। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने सदस्यों को यह विषय उठाने के लिए इस सत्र के दौरान चार बार मौका दिया है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी सीट पर जाना चाहिए और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए ।

विपक्षी सदस्यों का हंगामा हालांकि जारी रहा और अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, माकपा, भाकपा सदस्यों ने इस विषय को सदन में उठाने की अनुमति न मिलने पर विरोध प्रकट किया । करीब 30 मिनट बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement