Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "रेलवे में केवल सजावटी काम हो रहा, रेल बजट भी बंद किया," दुर्घटना के कारणों पर बोले सीएम भूपेश बघेल

"रेलवे में केवल सजावटी काम हो रहा, रेल बजट भी बंद किया," दुर्घटना के कारणों पर बोले सीएम भूपेश बघेल

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे में जो बुनियादी काम होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। बघेल ने कहा कि रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 03, 2023 19:01 IST
cm bhupesh bhagel- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीन ट्रेन एक साथ टकराईं, देश के इतिहास में इतना बड़ा ट्रेन हादसा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि रेलवे में इन दिनों केवल सजावटी काम हुआ है, अहम चीजों पर काम नहीं हो रहा है। 280 से अधिक लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। 900 से अधिक लोग घायल हैं, मैं मृतक के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

ओडिशा सरकार को जो मदद चाहिए, हम देंगे

सीएम बघेल ने कहा कि जो घायल हैं उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ओडिशा के मुख्यमंत्री से भी मेरी बात हुई है, मैंने कहा है कि जो भी मदद ओडिशा सरकार को चाहिए, हम देने के लिए तैयार हैं। सीएम नवीन पटनायक अगर जरूरत पड़े तो सहयोग लेंगे।

"...हो सकता है इसी कारण से दुर्घटना हुई हो"
इस दौरान भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूके। रेल हादसे में केंद्र सरकार की लापरवाही को लेकर के कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले रेल बजट होता था उसको बंद कर दिया गया। इसमें बहुत से मुद्दों पर चर्चा होती थी। दूसरी बात यह है कि रेलवे में जो बेसिक काम होना चाहिए, शायद वह नहीं हो रहा है। तीसरी बात यह है कि जिस प्रकार से मालगाड़ी से टकराया यह तो जांच का विषय है। रेलवे में खाली सजावटी काम देखने को मिल रहा है। जो मूलभूत काम है वो हो नहीं रहा है। हो सकता है इसी कारण से दुर्घटना हुई हो। 

"रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तत्काल इस्तीफा दें"
सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा नैतिकता की बात करती है। रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। जो रेल मंत्री यह कहे कि हमने ऐसी आधुनिक तकनीकी अपनाई हैं, जिससे 400 मीटर दूर उसी पटरी में ट्रेन आए तो अपने आप रुक जाती है। यहां तो तीन-तीन ट्रेन टकरा गईं उन्ही के प्रदेश में, निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है। 

ये भी पढ़ें-

पहले चाकू से मारा, फिर लातों से मारा, 22 साल के युवक के साथ शख्स ने किया ऐसा सलूक; देखें CCTV 

जब ट्रेन हादसे की साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, सामने आई तस्वीरें
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement