Highlights
- अब तक विदेश से लौटे 30 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव
- देश में ओमिक्रॉन के नए केस नहीं, फिर भी बढ़ी खतरे की आशंका
नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। 24 नवंबर को इस वेरिएंट की मौजूदगी का ऐलान किए जाने के बाद 10 दिनों में ये दुनिया के सभी महादेशों तक दस्तक दे चुका है। अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा केस दुनिया के 37 देशों में आ चुके हैं। भारत में ओमिक्रॉन के दो ही मरीज मिले हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में खतरे की आशंका कई गुना बढ़ चुकी है। इसकी वजह बने हैं विदेशों से लौटे वो लोग, जो हाई रिस्क कंट्रीज से आने के बावजूद ऑउट ऑफ ट्रेस हैं। देश के 7 बड़े राज्यों से ऐसे सैकड़ों लोगों को डेटा सामने आया है, जिन्होंने गाइडलाइन के मुताबिक एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराने की बजाय किसी तरह चकमा देकर निकलने में कामयाब हो गए और अब तक पुलिस प्रशासन के संपर्क में नहीं हैं। खतरे की दूसरी वजह है विदेशों से लौटे 30 से ज्यादा यात्री कोविड टेस्ट में पॉजिटव पाए गए हैं। जांच में अभी तक साफ नहीं हुआ, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये ओमिक्रॉन वेरिएंट के पॉजिटिव हो सकते हैं।