Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron Variant LIVE Updates: महाराष्ट्र में दो और मामले आए, देश भर में संक्रमितों की संख्या 45 हुई

Omicron Variant LIVE Updates: महाराष्ट्र में दो और मामले आए, देश भर में संक्रमितों की संख्या 45 हुई

अब तक महाराष्ट्र (20), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली (2) और चंडीगढ़ (1) में ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला सामने आया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 16, 2021 6:48 IST
Omicron Variant LIVE Updates:...
Image Source : PTI Omicron Variant LIVE Updates: महाराष्ट्र में दो और मामले आए, देश भर में संक्रमितों की संख्या 41 हुई

Highlights

  • पॉजिटिव पाए गए दोनों शख्स ने दुबई की यात्रा की थी
  • दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आने के साथ ही देश में कोविड के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। महाराष्ट्र में जो दो नए मामले सामने आए हैं दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक व्यक्ति की टेस्ट भी पॉजिटिव आई है। सोमवार देर शाम तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की कुल संख्या 41 हो गई थी। इससे पहले केरल, आंद्र पर्देश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। देश में कुल 41 मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आए हैं। अब तक महाराष्ट्र (20), राजस्थान (13), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली (2) और चंडीगढ़ (1) में ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला सामने आया है।

 

 

 

Latest India News

Omicron Variant LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:21 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    राजस्थान में ओमिक्रॉन के 4 और मामलों की पुष्टि, पहले के सभी Omicron के मरीज निगेटिव

  • 9:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित

    महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी।  मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए। 

  • 9:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लातूर और पुणे में ओमिक्रॉन का नया केस

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक नया मामला लातूर और एक अन्य मामला पुणे में पाया गया है। पुणे में सामने आयी मरीज 39 वर्षीय महिला है जबकि लातूर का संक्रमित 33 वर्षीय पुरुष है। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement