Highlights
- 6 यात्रियों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया
- बीएमसी ने कोविड सेंटर्स की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा
नयी दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था और अब यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पांव पसारता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिएंट को चिंताजनक बताया है और पूरी दुनिया को अलर्ट कर दिया है। कई देशों ने बॉर्डर सील कर ट्रैवल बैन भी लगा दिया है। वहीं भारत में भी इस वैरिएंट को लेकर सरकारी अमला अलर्ट हो गया है। हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और जोखिम वाले देशों से आनेवाले यात्रियों के लिए नए गाइडलाइंस जारी कर दिए गए हैं। कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 मामले मिलने से भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें: