Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में दर्ज हुए 1,796 नए केस; पॉजिटिविटी रेट 2.44% हुई

Omicron LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में दर्ज हुए 1,796 नए केस; पॉजिटिविटी रेट 2.44% हुई

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से अब तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है तो वहीं, कोरोना के नए मामलों में अब उछाल देखा जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 02, 2022 8:16 IST
तीसरी लहर की दस्तक
Image Source : PTI तीसरी लहर की दस्तक

Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब ये आंकड़ा 1200 के पार हो गया है। अब तक कुल 1270 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि ये संक्रमण 23 राज्यों तक फैल चुका है। कुल ओमिक्रॉन के मामलों में से 374 मामले की रिकवरी हो चुकी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के रिकॉर्ड उछाल के साथ मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली, केरल और गुजरात जैसे राज्यों में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

अब बच्चों को कोरोना कवच: 15 से 18 साल के बच्चों के Covid Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- कैसे होगा

Latest India News

Omicron LIVE Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 8:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में और 52 लोग ओमीक्रोन से संक्रमित

    राजस्थान में और 52 लोगों के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शनिवार तक कुल 121 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को राज्य में ओमीक्रोन के कुल 52 नए मामले आए जिनमें से जयपुर में 38, प्रतापगढ, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में दो तथा अजमेर, सीकर एवं भीलवाडा में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण में 301 नये मामले सामने आये है, जिनमें राजधानी जयपुर के 192, जोधपुर के 32, अलवर में 14, कोटा में 13 ,भीलवाडा में 9, और भरतपुर में 8 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 1247 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रवक्ता के अनुसार, ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं, चार व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आएथे जबकि 12 व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। दो लोग ओमीक्रोन से पहले संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में रखा जा रहा है। राज्य में आज तक 121 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं। वहीं इस संक्रमण से 61 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 

  • 8:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में ओमीक्रॉन के 23 नए मामले आए

    गुजरात में शनिवार को ओमीक्रॉन के 23 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 136 हो गए हैं। अकेले अहमदाबाद में ओमीक्रॉन के 11 नए मामले आए। इसके बाद सूरत में 4, वडोदरा, आणंद और कच्छ में 2-2 मामले आए तथा खेडा और राजकोट में 1-1 मामला आया। इन मरीजों में से केवल 12 ने हाल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है। राज्य में अभी तक ओमीक्रॉन के 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 11 को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। अहमदाबाद शहर में ओमीक्रॉन के अब तक सबसे अधिक 50 मामले आए। इसके बाद वडोदरा में 23, सूरत में 16 और आणंद में 13 मामले आए।

  • 6:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए

    उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है।

  • 1:01 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर 7 से 11 जनवरी तक संसदीय स्थायी समिति की प्रस्तावित अध्ययन यात्रा स्थगित

  • 12:58 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में दर्ज हुए 1,796 नए केस; पॉजिटिविटी रेट 2.44% हुई

  • 10:39 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: डिप्टी सीएम अजीत पवार बोले, 10 मंत्री और 20 MLA पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • 10:06 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    जानें- राज्यवार आंकड़ें

  • 9:58 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Covid 3rd Wave: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 1,431 हुई, 24 घंटे में कोविड-19 के 22,775 नए केस दर्ज

    देश में एक दिन में कोविड-19 के 22,775 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई। वहीं, 406 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,486 हो गई है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 22,775 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई। वहीं, 406 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,486 हो गई है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    CoWin पर शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

  • 8:35 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में दर्ज हुए 1796 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी हुई

    राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के साथ-साथ कोरोना भी बेकाबू हो गया है। पिछले एक दिन में 1796 नए मामले दर्ज हुए हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में GRAP लागू है। यानी येलो अलर्ट के तहत कई पाबंदियां लागू की गई है।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    डॉ प्रदीप व्यास ने चेताया, बोले- थर्ड वेव या ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में ना लें, ये घातक

    डॉ प्रदीप व्यास ने कहा है, "इस बहकावे में न आएं कि थर्ड वेव या ओमिक्रॉन वेरिएंट हल्की है। घातक नहीं है। यह उन लोगों के लिए भी उतना ही घातक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और उन्हें कोई गंभीर बीमारी हैं। इसलिए कृपया टीकाकरण में सुधार करें और लोगों की जान बचाएं।"

  • 7:57 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास बोले, महीने के तीसरे सप्ताह तक 2 लाख एक्टिव केस हो सकता

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा है कि राज्य में जनवरी के तीसरे सप्ताह तक 2 लाख सक्रिय कोविड मामले दर्ज किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा है, "जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वैसे में जनवरी 2022 के तीसरे सप्ताह तक राज्य में लगभग 2 लाख सक्रिय मामले होंगे। इनके प्रबंधन के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं। उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement