Highlights
- जानें- कहां कितने ओमिक्रॉन के मामले
- मुंबई में कुल 22 केस
- 11 राज्यों तक पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट Omicron
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 90 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है। भारत में भी तेजी से ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब संक्रमितों के कुल आंकड़े 150 से ज्यादा हो चुका है। महाराष्ट्र से 6, कर्नाटक से 5 और ओमिक्रॉन के मामले, गुजरात से 4 और ओमिक्रॉन मरीज के सामने आने के बाद देश में कुल केस 153 हो गया है।
सरकारी पैनल की तरफ से दावा किया गया है कि भारत के लिए अगले एक महीने में ये वैरिएंट बड़ा खतरा बन सकता है। पैनल के मुताबिक ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। फरवरी में ये पीक पर पहुंचेगा। केंद्र और राज्यों द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन देश के 11 राज्यों में पहुंच चुका है। अब तक महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (11) में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आए हैं । जबकि, केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) मामले दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र के हालात और चिंताजनक हैं। राज्य में अब तक आए कुल 54 मामलो में से 22 मामले ओमिक्रॉन के मुंबई में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में जो 6 मामले मिले हैं, उनमें से 5 लोग कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं। वहीं, दो मरीज तंजानिया से वापस आया है जबकि दो अन्य इंग्लैंड से और एक मध्य पूर्व से लौटा था। एक पांच साल का लड़का भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है, जो दुबई से आने वाले व्यक्ति के संपर्क में आया था। ओमिक्रॉन का पहला मामला देश में 2 दिंसबर को कर्नाटक में दर्ज किया गया था जबकि दुनिया में पहला केस 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में सामने आया था।
इनपुट- पीटीआई