नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से लोगों को अपनी जद में लेता जा रहा है। आंकड़ा 661 पहुंच गया है। सोमवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल 150 से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार पहुंच गयी है। पिछले दिनों गोवा और मणिपुर में भी ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आ चुका है।
मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भेज तैयारियां तेज करने को कहा है। बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमीक्रॉन के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं। अभी तक 151 लोग ठीक या अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
ओमीक्रॉन संक्रमण 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। हालात ये हैं कि राजधानी दिल्ली अब महाराष्ट्र से आगे निकल चुका है। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।