Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron:भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में पीक पर हो सकती है- स्टडी

Omicron:भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में पीक पर हो सकती है- स्टडी

यह पूर्वानुमान इस धारणा पर आधारित है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से प्रभावित अनेक देशों में मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति देखने को मिलेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 24, 2021 19:24 IST
Omicron:भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है- स्टडी- India TV Hindi
Image Source : PTI Omicron:भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है- स्टडी

Highlights

  • शोधकर्ताओं ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और रूस जैसे देशों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल किया
  • मामले 15 दिसंबर के करीब बढ़ने शुरू हुए और तीसरी लहर का पीक तीन फरवरी को होगा

नयी दिल्ली: भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अगले साल तीन फरवरी तक चरम पर हो सकती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह दावा किया। हालांकि, यह पूर्वानुमान इस धारणा पर आधारित है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित अनेक देशों में मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति देखने को मिलेगी। 

गत 21 दिसंबर को मेडआरएक्सआईवी पर डाले गये अध्ययन की अभी समीक्षा नहीं की गयी है। इसमें तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाने के लिए गौसियन मिक्चर मॉडल का इस्तेमाल किया गया। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और रूस जैसे देशों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल किया, जो पहले ही महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने इन देशों में मामलों के दैनिक आंकड़ों का इस्तेमाल कर भारत में तीसरी लहर के असर और समय-सीमा का अनुमान व्यक्त किया। अध्ययन में भारत में पहली और दूसरी लहर के आंकड़ों का भी इस्तेमाल किया गया है। 

शोधकर्ताओं ने लिखा, ‘‘मामले 15 दिसंबर के करीब बढ़ने शुरू हुए और तीसरी लहर का चरम तीन फरवरी, बृहस्पतिवार को होगा।’’ भारत में शुक्रवार को 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 122 मामलों का पता चला, जो अब तक एक दिन में इस स्वरूप के सर्वाधिक मामले हैं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 358 मामले सामने आये हैं। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement