नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, लोग ओमिक्रॉन को लेकर डरे हुए हैं। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं हुई है। रविवार को एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे, जिसे देखते हुए लोगों के मन में लॉकडाउन की आंशका थी, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि फिलहाल लॉकडाउन की गुंजाइश नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में पाबंदियां केंद्र और सीएम उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से मुंबई में 3 और पुणे में सात केस मिले हैं। पुणे में 7 ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में 6 सिर्फ एक ही परिवार के हैं। दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 9 केस मिले हैं। सभी केस जयपुर में मिल हैं। इनमें चार लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और पांच उनके संपर्क में आए उनके रिश्तेदार हैं।