Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, देशभर में अब तक 1700 मामले दर्ज; जानिए - राज्यवार आंकड़े

ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, देशभर में अब तक 1700 मामले दर्ज; जानिए - राज्यवार आंकड़े

देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी अपने पैर पसारने लगा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 03, 2022 12:49 IST
Omicron
Image Source : PTI ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, देशभर में अब तक 1700 मामले दर्ज; जानिए - राज्यवार आंकड़े

Highlights

  • ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज
  • महाराष्ट्र के बाद ओमिक्रॉन मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है
  • बीते 24 घंटे में 33,750 नए कोरोना के मामले आए हैं

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 1700 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए। आइए राज्यवार जानते हैं ओमिक्रॉन के नए मामलों को बारे में - 

  • महाराष्ट्र - 510 मामले
  • दिल्ली - 351 मामले
  • केरल - 156 मामले
  • गुजरात - 136 मामले
  • तमिलनाडु - 121 मामले
  • राजस्थान - 120 मामले 

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है। 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22,781 की वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 3.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई। 

देश में अभी तक कुल 3,42,95,407 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 145.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement