अंडरवर्ल्ड को लेकर जांच एजेंसियां लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी। NIA की FIR के आधार पर ED ने ये कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में ED एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मलिक से भी लगातार पूछताछ कर रही है। नवाब मलिक को लेकर ED के अधिकारी अब दफ्तर पहुंचे हैं, यहां उनसे अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रोपर्टी को लेकर पूछताछ हो रही है।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नवाब मलिक काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं। ईडी की यह कार्रवाई उसी के परिणामस्वरूप है। कई दशकों पहले मुझपर भी इसी प्रकार का आरोप लगाया गया था। अब नवाब मलिक को भी दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है। मुझे इस बात का अंदेशा था कि आने वाले दिनों में नवाब को इस तरह से परेशान किया जाएगा।'
नवाब मालिक की बेटी सना खान और बहन डॉ सईदा भी ED के पीछे NCP दफ्तर पहुचीं। नवाब मलिक के साथ ED दफ्तर में उनके बेटे आमिर मालिक भी मौजूद हैं। ED दफ्तर के बाहर भारी संख्या में NCP कार्यकर्ता पहुंच गए हैं और लगातार हंगामा कर रहे हैं। एनसीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवाब मलिक को किडनैप किया गया है। उनका कहना है कि नवाब मलिक को पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था और न ही कोई जानकारी थी। ये सब बीजेपी करवा रही है और हम बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेंगे।