Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Video: पैरों में बंधी थी जंजीर, फिर भी फरार हो गया गांजा तस्कर, पुलिसवाले एसी की हवा लेते रहे

Video: पैरों में बंधी थी जंजीर, फिर भी फरार हो गया गांजा तस्कर, पुलिसवाले एसी की हवा लेते रहे

वीडियो में देखा जा सकता है कि पैर में जंजीर होने के कारण अपराधी बैठकर सीढ़ियां उतरता है और छोटे-छोटे कदमों के साथ फरार हो जाता है। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी एसी की हवा ले रहे थे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 03, 2024 17:22 IST, Updated : Nov 03, 2024 17:26 IST
Prisoner escaping
Image Source : INDIA TV जंजीर के साथ भागता कैदी

ओड़िशा के गजपति जिले के मोहना पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस की कैद से एक अपराधी फरार हो गया। अपराधी के पैरों में लोहे की जंजीर बंधी होने के बावजूद वह पुलिस के चंगुल से निकल गया। आश्चर्य की बात तो ये है कि जिस वक्त अपराधी भाग रहा था, उस वक्त पुलिस की टीम होटल के एक कमरे में एसी की हवा खा रही थी।

दअरसल 27 अक्टूबर को गजपति जिले के निवासी जुएल सबर को महाराष्ट्र के अकोला पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जुएल को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच के लिए रिमांड में लेकर गजपति जिले के मोहना इलाके में पहुंची थी। 

एसी की हवा खा रहे थे पुलिसवाले

स्थानीय पुलिस को सूचना न दे कर अकोला पुलिस मोहना इलाके के एक होटल में रात को 2 बजे पहुंची थी। जब सुबह पुलिस की टीम अपनी दैनिक कर्मों में व्यस्त थी तब मौका पा कर कैदी जुएल सबर मौके से फरार हो गया। जब जुएल फरार हो रहा था तब कथित तौर पर पुलिस टीम के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में एसी की हवा खा रहे थे। जुएल के पैरों में कड़ी लगी हुई है और अभी वो पुलिस की चंगुल से दूर है। अकोला पुलिस और मोहना पुलिस अब कैदी की खोजबीन में लगी हुई हैं और इलाके के चप्पे चप्पे की तलाशी की जा रही है।

27 अक्टूबर को गिरफ्तार हुआ था जुएल

मोहना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। मोहना थाना के प्रभारी निरीक्षक बसंत सेठी ने बताया "27 अक्टूबर को अकोला पुलिस ने जुएल सबर को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जुएल को अतिरिक्त सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच के लिए रिमांड में लेकर मोहना पहुंची थी। चूंकि 2 और 3 नवंबर की रात को उन्हें इलाके में पहुंचते-पहुंचते देर हो गई थी। लिहाजा पुलिस की टीम मोहना के पदमालय लॉज में कमरा लेकर रुकी। जुएल को भी उसी कमरे में रखा गया। सुबह लगभग 8 बजे जब पुलिस की टीम के सदस्य जुएल के पास नहीं थे, तब उसने मौका पा कर कमरे का दरवाजा खोला और फरार हो गया। जैसे ही अकोला पुलिस ने हमें वारदात की जानकारी दी। हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। अकोला पुलिस और मोहना पुलिस एक साथ फरार अपराधी की तलाश कर रही हैं और उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।"

बहरहाल कैदी पर बीएनएस की धारा 226 लगाई गई है और पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement