Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा ट्रेन हादसा: मृत लोगों के बच्चों की मदद के लिए आगे आए गौतम अडाणी और वीरेंद्र सहवाग, किया ये ऐलान

ओडिशा ट्रेन हादसा: मृत लोगों के बच्चों की मदद के लिए आगे आए गौतम अडाणी और वीरेंद्र सहवाग, किया ये ऐलान

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे पर भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 04, 2023 19:12 IST
Odisha train accident- India TV Hindi
Image Source : FILE गौतम अडाणी और वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार शाम को बढ़कर 288 हो गई थी, जबकि  900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस बुरे समय में अदाणी समूह ने बड़ा ऐलान किया है। भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने ट्वीट कर कहा है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।

गौतम अडाणी ने क्या कहा?

गौतम अडाणी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।'

वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'यह छवि हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा का ऑफर देता हूं।'

हादसे पर रेल मंत्री ने क्या कहा?

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मूल कारण का पता लगा लिया गया है। पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था। हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे। सभी शव निकाल लिए गए हैं। हमारा लक्ष्य बुधवार (7 जून) की सुबह तक ट्रैक को ठीक कर ट्रेनों के आवागमन को शुरू करना है। ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें का फिर से दौड़ना शुरू हो सके।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है। यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है। अभी हमारा फोकस बस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के सुचारू रूप से परिचालन की बहाली पर है।

ये भी पढ़ें: 

मुस्लिम बनाने के लिए 3 स्टेप में खेला जा रहा 'धर्म परिवर्तन' का खेल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर एक्टिव है गैंग

मध्य प्रदेश: कब्जा हटाने पहुंचे SDM ने खोया आपा, युवक को जड़ा थप्पड़, महिला के साथ भी हाथापाई, VIDEO वायरल

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement