Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोहरा बना काल: कीर्तन कर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

कोहरा बना काल: कीर्तन कर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

कोहरे के कारण टाटा मैजिक की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 02, 2024 15:33 IST, Updated : Nov 02, 2024 15:33 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के हेमगिरी पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनपाली इलाके के पास शनिवार तड़के एक टाटा मैजिक की ट्रेलर से टक्कर के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घने कोहरे के कारण वैन चालक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सूचना के अनुसार, दिवाली के अवसर पर कीर्तन समारोह के बाद ग्रामीण घर लौट रहे थे। ग्रामीण अपने घर के करीब बस पहुंच ही चले थे कि ये हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण वैन का चालक ट्रेलर को नहीं देख सका, जिस वजह से ये भयावह टक्कर हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए आवश्यक मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है और न्याय की मांग कर रहे हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास हुई। यात्रियों को ले जा रही एक वैन ट्रक से टकरा गई थी। उन्होंने बताया, ‘‘कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि इलाके में धुंध के कारण यह दुर्घटना हुई।’’ ‘कीर्तन’ पार्टी दिवाली के अवसर पर एक कार्यक्रम के लिए चक्कपलाई गांव गई थी और कार्यक्रम केबाद अपने गांव लौट रही थी। अधिकारी ने बताया कि ये लोग सुंदरगढ़ जिले के कंडागोडा और समरपिंडा गांव से थे। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement