Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पेड़ से लटक रही थी मालिक की लाश, पास में पहरा देता रहा पालतू कुत्ता, एक पल के लिए भी नहीं हटा

पेड़ से लटक रही थी मालिक की लाश, पास में पहरा देता रहा पालतू कुत्ता, एक पल के लिए भी नहीं हटा

कुत्ते की वफादारी और अपने मालिक के प्रति प्यार ने सभी का दिल छू लिया। यहां तक कि पुलिस को भी शव के पास पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कुत्ता किसी भी हाल में अपने मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 10, 2024 11:29 IST, Updated : Dec 10, 2024 11:29 IST
dog
Image Source : INDIA TV मालिक के शव के पास पहरेदार की तरह बैठा रहा पालतू कुत्ता

ओडिशा के अनुगुल जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक तालाब के पास लगे जामुन के पेड़ से एक युवक की लाश लटकी मिली। लेकिन इस दर्दनाक दृश्य को और भी भावुक बनाने वाली बात थी कि मृतक का पालतू कुत्ता अपने मालिक की लाश के पास से एक पल के लिए भी नहीं हटा। वह पेड़ के नीचे पहरेदार की तरह बैठा रहा और उसने किसी को भी शव के पास जाने नहीं दिया। जैसे ही कोई पास आने की कोशिश करता, वह भौंकने लगता और हमला करने के लिए दौड़ पड़ता, मानो वो अपने मालिक की अंतिम बार रक्षा कर रहा हो।  

कर्तव्य से पीछे नहीं हटा पालतू कुत्ता

घटना अनुगुल टाउन थाना क्षेत्र के रानीगोडा इलाके की है। मृतक की पहचान मणिया बेहरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मणिया और उसका कुत्ता एक-दूसरे से गहरे जुड़े हुए थे। मणिया का यह पालतू कुत्ता उसके साथ हर जगह जाता था, खासकर जब वह अपनी गाय-भैंस को तालाब के पास चराने जाता। कुत्ते की आंखों में डर, दर्द और अकेलापन साफ झलक रहा था लेकिन फिर भी वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटा। शायद उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि उसका मालिक अब कभी घर नहीं लौटेगा।  

भावुक दृश्य देख लोगों के छलके आंसू

यह दृश्य इतना भावुक था कि मौके पर मौजूद लोग भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके। कुत्ते की वफादारी और अपने मालिक के प्रति प्यार ने सभी का दिल छू लिया। यहां तक कि पुलिस को भी शव के पास पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कुत्ता किसी भी हाल में अपने मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था।   

आत्महत्या या कुछ और?

बता दें कि कुछ दिन पहले तालाब को नीलाम किया गया था। मणिया बेहरा अक्सर वहां अपनी गाय-भैंस चराने जाया करते थे। आरोप है कि तालाब के नए मालिक के साथ उनका संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन सुबह कुछ लोगों ने तालाब के पास जामुन के पेड़ से मणिया की लाश लटकी देखी। उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे, जिससे यह संदेह गहराता है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस संपत्ति विवाद, धमकियों और मणिया की संदिग्ध मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग भी जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले की छानबीन जारी है, लेकिन मणिया और उसके पालतू कुत्ते के बीच का अटूट बंधन सबकी यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें-

पानी में खड़े कुत्ते पर मंडराती दिखी तितलियां, डॉगी के इस Video पर लोग जमकर बरसा रहे अपना प्यार

गुमशुदा लड़के से ज्यादा खोए हुए कुत्ते पर रखा गया इनाम, सड़क पर लगे पोस्टर को देख लोगों को समझ आ गई दुनियादारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement