Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: JCB से पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, मामले में शामिल लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

VIDEO: JCB से पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, मामले में शामिल लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने JCB मशीन का इस्तेमाल कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का पूरा ATM को उखाड़ लिए और लेकर फरार हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 20, 2025 10:23 IST, Updated : Mar 20, 2025 10:33 IST
जेसीबी से उखाड़ ले गए एटीएम
जेसीबी से उखाड़ ले गए एटीएम

ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक हैरान कर देने वाली चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने JCB मशीन का इस्तेमाल कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM को उखाड़ लिए और लेकर फरार हो गए। यह घटना BTM चौक के पास, झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र में हुई, जिसे लेकर लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने एक बड़ी JCB मशीन की मदद ली और ATM को जबरन उखाड़ लिया। घटना के बाद, ATM कियोस्क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाया गया। बदमाशों ने पूरी ATM मशीन को लेकर फरार हो गए, जबकि बैंक में रखी नकदी भी गायब हो गई।

पुलिस ने एटीएम किया बरामद, कैश गायब

Image Source : INDIATV
पुलिस ने एटीएम किया बरामद, कैश गायब

एटीएम बुरी तरह टूटा-फूटा

घटना की सूचना मिलते ही झारसुगुड़ा सदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी हुए ATM और JCB मशीन को बरामद कर लिया। हालांकि, ATM मशीन में रखी हुई नकदी गायब थी और एटीएम बुरी तरह टूटा-फूटा था।

हिरासत में जेसीबी का मालिक

जांच के दौरान पुलिस ने JCB के मालिक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। जल्द ही यह पता चल सकेगा कि ATM चोरी करने वाले ये बदमाश कौन थे और उन्होंने नकदी कहां छिपाई।

पुलिस के मुताबिक, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने खासतौर पर JCB मशीन का इस्तेमाल किया, जो एक बड़ी योजना का हिस्सा लगता है। पुलिस अब इस मामले के आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

UP IPS Transfer: UP में फिर बड़ा फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

VIDEO: बेटा गुम-बहू की मौत, भीख मांग गुजारा कर रही दादी ने पोते को 200 रुपये में बेचा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement