Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जीजाजी ने चुराए 21 लाख और साले को दिए, साले ने खाद के ढेर में छिपाए, जानें पुलिस पैसों तक कैसे पहुंची

जीजाजी ने चुराए 21 लाख और साले को दिए, साले ने खाद के ढेर में छिपाए, जानें पुलिस पैसों तक कैसे पहुंची

एग्रो इंडस्ट्रीज कंपनी से पैसे चोरी करने वाला गोपाल फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके साले और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने ही चोरी के पैसे छिपाए थे। इनसे पूछताछ में आगे का खुलासा हो सकता है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 16, 2024 21:40 IST, Updated : Nov 16, 2024 21:40 IST
Representative Image
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा के बालासोर जिले के मंदरुनी गांव में हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। जांच के दौरान 20 लाख रुपये से अधिक बरामद हुए, जिन्हें खाद के ढेर में छिपाया गया था। चोरी के इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।  

चोरी का ये मामला तब सामने आया जब हैदराबाद के एक एग्रो इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने कार्यालय से लगभग 21 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। गोपाल बेहेरा नाम के व्यक्ति पर एग्रो इंडस्ट्री ने शक जाहिर किया। कथित तौर पर गोपाल ने वारदात को अंजाम देने से पहले कंपनी के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और फिर पैसे लेकर भाग गया।  

गांव ले जाकर खाद के ढेर में छिपाए पैसे

चोरी के बाद गोपाल ने पैसे अपने साले राजेंद्र बेहेरा को दे दिए। राजेंद्र ने पैसों को अपने गांव मंदरुनी ले जाकर घर के पास पड़े खाद के ढेर में गाड़ दिया। उसे लगा कि यह जगह इतनी मामूली है कि किसी का ध्यान वहां नहीं जाएगा। हालांकि, पुलिस की सूझबूझ और लगातार जांच के चलते यह छुपाया गया पैसा बरामद हो पाया। जांच में क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपाल का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसके साले राजेंद्र और उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि इस चोरी में और कौन-कौन शामिल था।   

गोपाल की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

गोपाल बेहरा की तलाश में पुलिस लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। क्राइम ब्रांच यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी को अंजाम देने में गोपाल के अलावा और भी लोग शामिल थे या नहीं। पैसे छुपाने का यह तरीका इतना अनोखा था कि स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया। खाद के ढेर जैसी साधारण जगह पर इतनी बड़ी रकम छुपाना किसी के लिए भी हैरानी की बात है। पुलिस जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है ताकि चोरी की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। 

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement