ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक पुलिस थाने में आर्मी अफसर और उसकी मंगेतर को प्रताड़ित करने के मामले पर अब सीएम का बयान सामने आया है। आर्मी अफसर की मंगेतर का यौन उत्पीड़न करने के मामले पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच
मुख्यमंत्री माझी ने शुक्रवार को अपने गृह जिले क्योंझर पहुंचने पर कहा, 'राज्य सरकार ने पहले ही घटना की क्राइम ब्रांच से जांच कराने का आदेश दे दिया है। इस मामले पर आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।'
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- सीएम मांझी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। सीएम माझी ने कहा, 'सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इसे लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। सरकार घटना से पूरी तरह अवगत है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
विपक्ष के बाद आया सीएम का बयान
आर्मी जवान और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री का बयान विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (SIT) और घटना की न्यायिक जांच की मांग के कुछ घंटों बाद आया है। वहीं, इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
ये है मामला
ऐसा आरोप है कि भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस थाने के कर्मियों द्वारा आर्मी जवान को प्रताड़ित किया गया। साथ ही उसकी मंगेतर के साथ भी पुलिसकर्मियों द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया। आर्मी जवान की मंगेतर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि थाने के अंदर पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक कमरे में बैठा दिया। महिला के मुताबिक, कुछ समय बाद एक पुरुष पुलिस अधिकारी ने दरवाजा खोला और मेरी छाती पर कई बार लात मारी।
भाषा के इनपुट के साथ