Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में बारिश के साथ ओले गिरने से मची तबाही, 2 की मौत, 67 घायल, 600 घरों को नुकसान

ओडिशा में बारिश के साथ ओले गिरने से मची तबाही, 2 की मौत, 67 घायल, 600 घरों को नुकसान

मयूरभंज जिले में ओलावृष्टि की चपेट में आने से 67 लोग घायल हो गए। वहीं, गंजम और पुरी जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 22, 2025 21:38 IST, Updated : Mar 22, 2025 21:38 IST
Rain Water
Image Source : X अस्पताल में घुसा बारिश का पानी

ओडिशा में बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से फसलें खराब हुईं और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, आंधी और बिजली गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। 67 अन्य घायल हैं और 600 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है।

शनिवार को गंजम और पुरी जिलों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और मयूरभंज जिले में ओलावृष्टि की चपेट में आने से 67 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनमें से सात की हालत गंभीर है और उन्हें मयूरभंज जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंजम जिले से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिले के कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश हुई।

घर लौर रहे छात्र की मौत

बेमौसम बारिश के कारण बरहामपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। गंजम जिले के पात्रपुर ब्लॉक में नारायणपुर के पास शनिवार को बिजली गिरने से 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार गौड़ (15) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वह बामकेई से अपने घर लौट रहा था, तभी बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुरी जिले से मिली रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को गोबरधनपुर गांव में बिजली गिरने से मनोज कुमार नायक (23) की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता के साथ भारी बारिश के कारण हुए अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए धान के खेत में गया था। मयूरभंज जिले में ओलावृष्टि के कारण करीब 600 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 

बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

जिला कलेक्टर हेमा कांत साय ने संवाददाताओं को बताया कि जिला प्रशासन ने मयूरभंज के दो सबसे अधिक प्रभावित ब्लॉक बिसोई और बांगिरिपोसी ब्लॉक में राहत और पुनर्वास अभियान शुरू किया है। बिसोई और बांगिरिपोसी ब्लॉक ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 350 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 250 अन्य आवास इकाइयां आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि बिसोई के अंतर्गत 18 गांव और बांगिरिपोसी ब्लॉक के 39 गांव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने दोनों ब्लॉकों में राहत और पुनर्वास अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर नष्ट हो गए हैं, उन्हें नियमों के अनुसार पॉलीथीन शीट, पका हुआ और सूखा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

मंत्री बोले- बड़ा नुकसान हुआ

ओडिशा के शहरी विकास मंत्री केसी महापात्रा ने शनिवार को बिसोई क्षेत्र का दौरा किया और कहा "बहुत बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि ओलावृष्टि में कई लोगों के घर नष्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री को घटनाओं की जानकारी है और लोगों को दो दिनों के भीतर मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मयूरभंज के अलावा, क्योंझर, नबरंगपुर और नुआपाड़ा जिलों से भी घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें मिली हैं, जो ओलावृष्टि, बिजली और बारिश से प्रभावित हुए हैं। पिछले 36 घंटों में कम से कम चार जिलों में ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है।

आईएमडी ने बताया- तीन दिन तक राहत नहीं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले तीन दिनों के दौरान ओडिशा के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है। इस बीच, गंजम जिले के बरहामपुर कस्बे के सुबुद्धि कॉलोनी में झुग्गी बस्ती में बारिश और नाले का पानी घुसने पर दमकल कर्मियों ने 54 वर्षीय दृष्टिबाधित महिला को बचाया। बरहामपुर के दमकल अधिकारी ठाकुर प्रसाद दलेई ने कहा, "जब पानी घरों में घुसा तो अन्य लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन महिला बाहर नहीं आ सकी। सूचना मिलने के बाद हमारे कर्मचारी इलाके में पहुंचे और उसे बचाया।" 

अस्पताल में घुसा पानी

बरहामपुर कस्बे के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी बारिश का पानी घुस गया, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने शाम के बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों में जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली और ओले गिरने के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस अवधि के दौरान बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेमी) और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम एजेंसी द्वारा अपेक्षित मौसम स्थितियों के मद्देनजर इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है। इसी तरह, अगले 24 घंटों में झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौध, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी, पुरी, गजपति, गंजम, रायगढ़ा, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की पीली (सावधान रहें) चेतावनी जारी की गई है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement