Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑड-ईवन स्कीम पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे थे कड़े सवाल

ऑड-ईवन स्कीम पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे थे कड़े सवाल

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑड ईवन स्कीम पर कड़े सवाल पूछे जाने के बाद एक जरूरी बैठक बुलाई है। इस बैठक में परिवहन विभाग, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 08, 2023 11:22 IST, Updated : Nov 08, 2023 11:22 IST
Odd even scheme, Odd even scheme Supreme Court, Delhi Pollution
Image Source : FILE दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय।

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर होते जा रहे वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एक जरूरी बैठक बुलाई है। एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था को लागू करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें परिवहन विभाग, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

चौथी बार लागू की जाएगी ऑड-ईवन स्कीम

2016 में शुरू की गई ऑड-ईवन स्कीम में गाड़ियों को उनकी विषम या सम नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में चलाने की इजाजत होती है। जब से दिल्ली सरकार ने गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इस स्कीम का इस्तेमाल शुरू किया है उसके बाद से अगले सप्ताह चौथी बार इस योजना को लागू करने का एलान किया गया है। दिल्ली में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच मंत्री ने सोमवार को इस योजना की घोषणा की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के मकसद से दिल्ली सरकार की योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया और कहा कि यह ‘दिखाने के लिए’ लागू की जा रही है।

दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ने की आशंका
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को कम करने से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा कि क्या ऑड-ईवन स्कीम तब सफल हुई थी जब इसे पहले लागू किया गया था। कोर्ट ने कहा, ‘यह सब दिखाने के लिए किया गया है, यही दिक्कत है।’ सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी दिल्ली सरकार द्वारा दिवाली के एक दिन बाद 13 नवंबर से कार के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करने के फैसले की घोषणा करने के एक दिन बाद आयी। माना जा रहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में और भी इजाफा होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement