Highlights
- वीडियो में इरशाद प्रधान 2 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान कर रहा था
- इस वीडियो के बडे़ पैमाने पर साझा किए जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया
- शनिवार को कोर्ट के समक्ष किया जाएगा पेश
Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 2 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। मामला हरियाणा के नूंह का है, जिसने टेलीविजन बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुरु शर्मा की जीभ काटने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने बताया कि इनाम घोषित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को सालहेड़ी निवासी आरोपी इरशाद प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नूंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हम उसे शनिवार को अदालत के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में लेंगे।’’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रधान कथित तौर पर शर्मा की जीभ काटने पर पूरे मेवात की ओर से एक यूट्यूबर को पुरस्कार देने की पेशकश कर रहा है। इस वीडियो के बडे़ पैमाने पर साझा किए जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। वीडियो में व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है, ‘‘उसकी जीभी लाओ और दो करोड़ ले जाओ। ऐसा करो और अभी रुपये ले जाओ।’’
सांप्रदायिक सामग्री वाली वीडियो न शेयर करें
वहीं इससे पहले एसपी सिंगला ने कहा था कि पुलिस का सोशल मीडिया प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित कर रहा है कि ऐसी भड़काऊ सामग्री का जिले में प्रसार न हो। उन्होंने कहा, ‘लोगों से हमारी अपील है कि इस तरह की सांप्रदायिक सामग्री वाली वीडियो का प्रसार न करें।’
’40 युवाओं को शांति मार्च निकालने की परमिशन मिली थी’
इंडिया टीवी ने सालाहेड़ी गांव में पहुंचकर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि इरशाद गांव में नहीं है। वहां रहने वाले कुछ ऐसे युवा मिले जो 12 जून को हुए प्रदर्शन मे शामिल थे और इरशाद के साथ मौजूद थे। लड़कों ने बताया की हम 40 युवाओं को शांति मार्च निकालने की परमिशन डीसी से मिली थीं लेकिन युवाओं में जोश और गुस्सा इतना था कि सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने कहा कि इरशाद ने जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, उसने तो बस रिपोर्टर के सवाल का जवाब दिया था।