Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Nupur Sharma Controversy: इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी ने की नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों की निंदा, जानें क्या कुछ कहा?

Nupur Sharma Controversy: इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी ने की नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों की निंदा, जानें क्या कुछ कहा?

Nupur Sharma Controversy: संगठन ने भारत में ईशनिंदा कानून बनाने की मांग का भी विरोध किया है। आईएमएसडी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह बीजेपी की अब निलंबित की जा चुकीं प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयानों के पीछे की विभाजनकारी और घृणित राजनीति की निंदा करता है।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated : June 13, 2022 21:34 IST
Nupur Sharma Controversy
Image Source : FILE PHOTO Nupur Sharma Controversy

Highlights

  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति जताया समर्थन
  • ईशनिंदा कानून बनाने की मांग का किया विरोध
  • यूपी में बुलडोजर राज को लेकर की कड़ी निंदा

Nupur Sharma Controversy: इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी (आईएमएसडी) ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी और उन्हें मिली कथित धमकियों की निंदा की है। साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति समर्थन जताया है। आईएमएसडी ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों में हिंसा के बाद आरोपियों के घरों को तोड़ने पर भी सवाल खड़े किए और अदालतों से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया है। 

संगठन ने भारत में ईशनिंदा कानून बनाने की मांग का भी विरोध किया है। आईएमएसडी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह बीजेपी की अब निलंबित की जा चुकीं प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयानों के पीछे की विभाजनकारी और घृणित राजनीति की निंदा करता है। साथ ही वह उन्हें मिल रही धमकियों की भी निंदा करता है। आईएमएसडी ने कहा कि वह आतंकवादी हमले करने की अल कायदा की धमकी की भी निंदा करता है। 

100 से ज्यादा प्रतिष्ठित शख्सियतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर

इस बयान पर गीतकार और पूर्व सांसद जावेद अख्तर, अभिनेत्री शबाना आज़मी, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, फिल्म निर्देशक आनंद पटवर्धन एवं अंजुम राजाबली, सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक राम पुनियानी, लेखक शम्स-उल-इस्लाम, पत्रकार अस्करी ज़ैदी और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार शमा जै़दी समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित शख्सियतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं। 

बयान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हुए कहा गया है कि सभी स्वस्थ लोकतंत्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार और घृणित भाषा पर प्रतिबंध के बीच स्पष्ट और सैद्धांतिक अंतर करते हैं। बयान के मुताबिक, आईएमएसडी बीजेपी शासित राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राज की कड़ी निंदा करता है, जहां प्रशासन और पुलिस तत्काल न्याय प्रदान कर रहे हैं। 

संगठन ने इस तरह कानून का उपहास उड़ाने की घटनाओं को रोकने के लिए न्यायपालिका से इसका स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया। खासकर मुसलमानों से शांति की अपील करते हुए संगठन ने कहा कि उन्हें 'इस्लाम संकट' में है जैसी बातों के झांसे नहीं आना चाहिए, मौजूदा प्रदर्शनों में लोगों की जान जा चुकी है और इसके बाद बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां भी उन्हीं की होंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement